प्रख्यात नक्षत्र गतान्वेषी शंकर चरण त्रिपाठी का निधन

0
258

लखनऊ। व्यापार कर विभाग से सेवानिवृत ज्वाइंट कमिश्नर एवं नक्षत्र विज्ञान और ज्योतिष के मर्मज्ञ स्वरवेद के प्रख्यात नक्षत्र गतान्वेषी शंकर चरण त्रिपाठी का निधन हो गया। लगभग  67 वर्षीय श्री त्रिपाठी को बीते दिनों निमोनिया होने पर मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान निधन हो गया।

यह जानकारी उनके पुत्र सौरभ कुमार त्रिपाठी ने दी। अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष महाकुंभ में प्रयाग रत्न से सम्मानित हुये शंकर चरण त्रिपाठी ने भरतांश अटल और अमेरिकी राश्ट्रपति बिल क्लिंटन पर क्लिंटन्स वाई जैसी पुस्तकें लिखी है और प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेई ने भरतांश अटल पुस्तक की सराहना कर चुके है।

इसके अलावा उनकी कई भविष्यवाणियां सही साबित हो चुकी है। शंकर चरण त्रिपाठी राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं समग्र उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है।

ये भी पढ़ें : सांस्कृतिक संध्या में दी गई “अमर क्रांतिकारी गंगू बाबा” की प्रस्तुति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here