लखनऊ: आरईपीएल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित U-16 इंटर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ। यह टूर्नामेंट 27 मई 2025 से लखनऊ के प्रतिष्ठित आरईपीएल ग्राउंड, पार्थ रिपब्लिक टाउनशिप, सरोजिनी नगर में शुरू हुआ था, जिसमें कुल 8 क्रिकेट एकेडमी की टीमों ने भाग लिया।
आरईपीएल ग्राउंड लखनऊ बना युवा क्रिकेट प्रतिभाओं का केंद्र
लगभग तीन सप्ताह तक चले इस हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम ने कम से कम तीन मैच खेले। लीग मुकाबलों के आधार पर शीर्ष चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सभी मैच लेदर बॉल से 40 ओवर प्रति साइड फॉर्मेट में खेले गए, जिससे खिलाड़ियों की तकनीक, सहनशक्ति और टीम भावना की असली परीक्षा हुई।
सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला दो बेहतरीन टीमों — क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब (CIC) और REPL क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
फाइनल मैच में आरईपीएल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 291 रन पर 8 विकेट खोए। जवाब में CIC की पूरी टीम 32.3 ओवर में मात्र 171 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार, आरईपीएल क्रिकेट एकेडमी ने यह फाइनल मुकाबला 120 रनों से जीत लिया।
पियूष कुशवाहा को उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडे और भारतीय क्रिकेटर जीशान अंसारी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की और युवा खिलाड़ियों के जज़्बे और कौशल की सराहना की।
ये भी पढ़ें : मेरठ के कर्ण शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी, नोएडा किंग्स ने 17.50 लाख में खरीदा
यह टूर्नामेंट न सिर्फ प्रतिस्पर्धात्मक खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन और आपसी सहयोग का एक आदर्श मंच भी साबित हुआ। विजेता, उपविजेता और व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफियों से नवाजा गया। टूर्नामेंट का उद्देश्य “भविष्य के सितारों को तराशना” बखूबी पूरा हुआ।
आरईपीएल स्पोर्ट्स सभी प्रतिभागी टीमों, कोचों और जोशीले समर्थकों का तहे दिल से आभार प्रकट करता है, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल और यादगार बना।