लखनऊ। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2022 के अवसर पर ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय 25/2G में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट के स्वयंसेवकों व सिलाई कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लाभार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण व देश की प्रगति में अपना योगदान देने हेतु आमजन से ऊर्जा बचाने का अनुरोध किया
व ऊर्जा के संसाधनों को आवश्यकतानुसार प्रयोग करने का संकल्प लिया। न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने शपथ दिलाई कि “पृथ्वी पर ऊर्जा के स्रोत सीमित हैं और हमें उसका अत्याधिक व फिजूल उपयोग नहीं करना है। बेहतर भविष्य के
लिए ऊर्जा संरक्षण बेहद आवश्यक है व हमें इसके समुचित उपयोग को प्रोत्साहन देना है।
ये भी पढ़ें : हेल्प यू ट्रस्ट ने दिव्यांगजनों को आशा ज्योति केंद्र, इंदिरा नगर में बांटे गर्म कपड़े
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेवजह नहीं चलाना है तथा देश के जिम्मेदार नागरिक की तरह ऊर्जा संरक्षण करके दिखाना है।आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर हम सभी यह शपथ लेते हैं कि पर्यावरण संरक्षण हेतु ऊर्जा का आवश्यकतानुसार प्रयोग करेंगे व देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे, जय हिंद जय भारत”।