समाज के प्रति उत्तरदायित्व हमारी मूल भावना है: विराज सागर दास

0
65

लखनऊ। डाॅ.अखिलेश दास अलका दास फाउण्डेशन द्वारा आज डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल(सिविल) में बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया।

इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन एवं डाॅ.अखिलेश दास अलका दास फाउण्डेशन की अध्यक्ष अलका दास मौजूद रहीं। इस अवसर पर उन्होने प्रदेशवासियों को मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की है।

डाॅ.अखिलेश दास अलका दास फाउण्डेशन ने भीषण ठण्ड में जरूरतमंदों को बांटे कम्बल 

कम्बल वितरण के उपरान्त बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने कहा कि शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार हमारे रक्त में है। हम जन कल्याण के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं और मानवीय संवेदनाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए जनसरोकार के मार्ग पर सतत चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होने कहा कि हम जरूरतमंदों विशेषकर समाज के अंतिम पायदान के लोगों की मदद करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। शिक्षा के प्रति हमारा दृष्टिकोण बिल्कुल साफ है कि समाज के हर वर्ग को शिक्षित होना चाहिए और हमारा प्रयास भी इसी ओर है।

सिविल अस्पताल में विराज सागर दास गुप्ता द्वारा किया गया कम्बल वितरण

उन्होने कहा कि जहां तक जन सरोकारों की बात है तो फाउण्डेशन द्वारा ठण्ड में अलाव जलाने की व्यवस्था हो, मरीजों को निःशुल्क चाय की व्यवस्था हो, कम्बल वितरण हो, गर्मियों में प्याऊ लगाये जाने की व्यवस्था हो, गरीब मरीजों को निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था हो, फाण्डेशन अपने दायित्वों का पूरी शिद्दत के साथ निर्वहन कर रहा है।

उन्होने कहा कि हम मानव कल्याण के रास्ते पर चलते हैं और चलते रहेंगे। उन्होने कहा कि आज जिस प्रकार भीषण ठण्ड की चपेट में पूरा शहर है गरीब और असहाय ठण्ड से परेशान है। ऐसे में फाण्डेशन द्वारा पूरे शहर में अलाव जलाने और निःशुल्क चाय की व्यवस्था करके अपने सामाजिक सरोकारों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है।

विराज सागर दास ने कहा कि हमारे बाबा बाबू बनारसी दास पूर्व मुख्यमंत्री, मेरे पिताजी डाॅ.अखिलेश दास गुप्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा जो सेवा की जा रही थी उससे पे्ररणा लेते हुए उनके बताये रास्ते पर हम चल रहे हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे।

इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन एवं डाॅ.अखिलेश दास अलका दास फाउण्डेशन की अध्यक्ष अलका दास ने कम्बल वितरित करते हुए कहा कि जनसेवा करने में उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती है और जनता की सेवा वह हमेशा करती रहेंगीं।

ये भी पढ़ें : नया वर्ष नई ऊर्जा और खुशहाली लाए: विराज सागर दास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here