कल सामने आएगा जेएनटी अंडर-12 के ट्रायल का रिजल्ट

0
172

कानपुर। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीप लाक ट्रॉफी के लिए होने वाली 12वीं जेएनटी अंडर- 12 क्रिकेट लीग का ट्रायल कानपुर साड्या मैदान पर पूरा हुआ।

इस ट्रायल में कानपुर सहित विभिन्न जनपदों के कुल 474 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं फाइनल राउंड के ट्रायल सुबह सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चले। वहीं कुछ खिलाड़ी परीक्षा के कारण पहले राउंड का ट्रायल नहीं दे सके थे, उनको भी चयनकताओं ने फाइनल ट्रायल में मौका दिया।

ये भी पढ़ें : जेएनटी अंडर-12 ट्रॉफी को लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित

वहीं ट्रायल के बाद चयनकर्ताओं ने 9 से 11 मई आयोजित कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया किया। इस कैंप कप का संचालन सेंट्रल जोन के पूर्व खिलाड़ी राहुल सप्रू व विकास यादव के नेतृत्तव में आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में मेडिकल जांच के बाद खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

इसके लिए चयनित खिलाड़ियों का परिणाम न 7 मई को जेएनटी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस बारे में आयोजन मंत्री अमित मिश्रा ने बताया कि इस साल सर्वाधिक खिलाड़ियों ने ट्रायल दिए और और सबसे ज्यादा जनपदों के खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here