मास एंटरटेनिंग है जवान, कहानी के साथ इमोशनल एंगल काफी सॉलिड

0
105
साभार : गूगल

सिनेमाघरों में शाहरुख की जवान ने दस्तक दे दी है। ये फिल्म मास एंटरटेनिंग है, जिसमें कहानी का पूरा ध्यान रखा गया है। पूरा क्रेडिट सुमित अरोड़ा, रम्मना गिर वसमन और डायरेक्टर एटली को देना पड़ेगा।

इस फिल्म में इमोशनल एंगल काफी सॉलिड रखा गया है। पहला हाफ बांधकर रखता है, सेकेंड हाफ उसे अंजाम तक पहुंचाता है और क्लाइमेक्स मनोरंजन के साथ एक शानदार मेसेज देता है।

यानी कि रौंगटे खड़े करने वाले एक्शन के साथ फील गुड फैक्टर का तड़का, इस कॉम्बिनेशन को कोई मात नहीं दे सकता। इस फिल्म का एक डायलॉग काफी पसंद किया जा रहा है !! बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर !!

इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का तड़का दिया गया है और इस फिल्म में सोशल मैसेज भी है। हमने साउथ फिल्मों के कई हिंदी रीमेक देखे हैं। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में बाहूबली और पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

एटली ने शाहरुख को ही साउथ, विशेषकर तमिल स्टाइल में ऑडियंस के सामने पेश किया है। इस फिल्म का उत्साह हर तरफ देखने को मिल रहा है। फैन्स ने थिएटर के बाहर त्योहार का माहौल बना दिया है।

इस फिल्म को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच हैदराबाद के रामकृष्ण थिएटर में ‘जवान‘ फिल्म के पोस्टर पर फैन्स ने दूध चढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here