लखनऊ : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 का इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में खिलाडियों के अंदर उत्साह, जोश भरने के लिए उद्देश्य से संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शेख इब्राहिम ने अपने साथियों के साथ बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति “रिदम ऑफ उत्तर प्रदेश” (वाद्य वृंद) का शुभारंभ चले चलो गीत धुन से कर लंबे समय तक सभी को विभिन्न वादयों के संगीत पर झूमाया।
प्रस्तुति धुने – बार बार बोलो यार हां, तू माने या ना माने दिलदारा, चलत मुसाफिर मोह लियो रे, कजरा मोहब्बत वाला, रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे अंत में रसिया होली धुन से कार्यक्रम का समापन किया।
रिदम ऑफ उत्तर प्रदेश – प्रस्तुति शेख इब्राहिम
शेख इब्राहिम ने तबला एवं चंडा पर, प्रखर परिहार ने ढोलक एवं ढोल पर, सिराज अहमद ने राम कुंडली एवं ढोल पर, अरुण मिश्रा ने हुड़का एवं दुक्कड़ पर, सम्राट राजकुमार ने मंडोलियन एवं गिटार पर देवी प्रसाद ने क्लेरियोनेट पर, मयंक सिंह ने सिंथेसाइजर पर, एवं आदित्य त्रिपाठी ने बांसुरी एवं शंख पर अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें : डॉ अनूप के काव्य संकलन ‘अनहद’ का लोकार्पण