यूपी में खेलों को नई उड़ान देने पर रिंकू सिंह और डॉ. आरपी सिंह ने की चर्चा

0
73
Credits : Social Media

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश खेल विभाग के निदेशक एवं उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें राज्य में खेलों के समग्र विकास और खिलाड़ियों की बेहतरी को लेकर लंबी चर्चा हुई।

बैठक के दौरान दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान मज़बूत करें।

रिंकू सिंह, जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से भारत और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीता है, ने इस दौरान अपने अंतर्राष्ट्रीय अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस तरह बेहतर प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं और मानसिक मजबूती किसी भी खिलाड़ी को ऊँचाई तक ले जा सकती हैं।

डॉ. आरपी सिंह ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार और खेल विभाग खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देंगे, ताकि उत्तर प्रदेश को खेल प्रतिभा का हब बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं और उनके लिए सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल थे— खेलों के बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करना, प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुधारना, आधुनिक तकनीक और एनालिटिक्स का इस्तेमाल, जमीनी स्तर से नई प्रतिभाओं को पहचानना और तराशना है।

खेल विभाग ने संकेत दिया कि आने वाले समय में क्रिकेट सहित अन्य खेलों के लिए नई नीतियां और योजनाएं तैयार की जाएंगी, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और अवसर मिल सकें।

यह मुलाकात इस संदेश के साथ समाप्त हुई कि खेल और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं। रिंकू सिंह और डॉ. आरपी सिंह की यह बातचीत यूपी में खेलों को नई दिशा देने की संभावनाओं को और मज़बूत कर गई।

ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग : समीर रिज़वी की विस्फोटक पारी, कानपुर की तीसरी जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here