ऋषभ मिश्रा का तूफानी शतक, ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी क्वार्टरफाइनल में

0
195
मैन ऑफ़ द मैच ऋषभ मिश्रा

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच ऋषभ मिश्रा (112) के तूफानी शतक से ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के प्री क्वार्टरफाइनल में लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन (एलसीएफ) को 79 रन से मात दी. जयपुरिया ग्राउंड पर ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 195 रन बनाये.

18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग

टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जोएब खान 4 रन ही बना सके. इसके बाद टीम के 52 रन पर 3 विकेट हो गए थे. इन हालत में ऋषभ मिश्रा ने 97 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्के से 112 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली.

उनके अलावा अमन सिंह (24), त्रिशाल त्रिवेदी (15) व स्वतंत्र मिश्रा (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. एलसीएफ से शुभम गौर ने 3 विकेट हासिल किये. वत्सल सिंह व आकर्ष गुप्ता को 2-2 विकेट मिले. जवाब में एलसीएफ की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 ओवर में 116 रन ही बना सकी.

ये भी पढ़ें : अमन, सोनू व सचिन के कमाल से एसडीएस क्रिकेट अकादमी क्वार्टरफाइनल में

टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही और सलामी जोड़ी कुल 7 रन ही बना सकी. इसके बाद उतरे अभ्युदय प्रताप (38) व राहुल कुमार (36) ने उम्दा पारी खेली लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका. ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी से मनीष सिंह ने 3 जबकि अभिषेक यादव ने 2 विकेट हासिल किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here