लखनऊ। ऋतुराज शर्मा (143 रन) के दमदार शतक सहित उपयोगी गेंदबाजी और कप्तान समीर रिजवी (84) के अर्धशतक ने कमाल दिखाया और उत्तर प्रदेश की अंडर-23 टीम ने प्रतिष्ठित पुरुष अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया।
नई दिल्ली के अरुण जेटली फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए फाइनल में उत्तर प्रदेश ने रोमांचक फाइनल में उत्तराखंड को 16 रन से पराजित करते हुए पहली बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।
उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और शोएब सिद्दीकी (16) व स्वास्तिक चिकारा (4) की सलामी जोड़ी कुल 25 रन ही जोड़ सकी।
हालांकि इसके बाद उतरे ऋतुराज शर्मा ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ऋतुराज ने 135 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके व 4 छक्के जड़ते हुए 143 रन बनाए। उनका साथ देते हुए समीर रिजवी (84) ने अर्धशतक जड़ा।
समीर नके 50 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके व 4 छक्के भी जड़े। वहीं आदित्य शर्मा ने 47 गेंदों पर 6 चौके से 47 रन का योगदान किया। उत्तराखंड की ओर से सत्यम बालियान ने 10 ओवर में 1 मेडन के साथ 56 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
जवाब में उत्तराखंड निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 340 रन ही बना सका और जीत से 16 रन दूर रह गया। शीर्ष 4 बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
युवराज चौधरी (72 रन, 55 गेंद, 12 चौके, 2 छक्के) और अवनीश (21) ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े।
इसके बाद कमल सिंह (69 रन, 56 गेंद, 9 चौके, एक छक्का) व आर्यन शर्मा (80 गेंद, 84 गेंद, 9 चौके, एक छक्के) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इनके बाद यश शुक्ला (नाबाद 35) और प्रशांत चौहान (23) ही कुछ प्रतिरोध कर सके।
उत्तर प्रदेश से वैभव चौधरी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 67 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। ऋतुराज शर्मा ने 8 ओवर में 40 रन और प्रशांत वीर ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 57 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किए।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने टीम के खिलाड़ियों व सहयोगी स्टाफ को बधाई देते हुए 10 लाख् रुपए की राशि का पुरस्कार देने की घोषणा की। यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फ़हीम ने भी इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम को बधाई दी।
बताते चले कि इस जीत के साथ ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट का 89 साल का इतिहास देखे तो प्रदेश ने एक बार रणजी ट्रॉफी जीतने के साथ सीनियर वर्ग में विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी- ट्रॉफी भी जीती है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान पर 5 विकेट की जीत से उत्तर प्रदेश फाइनल में
मोहम्मद कैफ की अगुवाई में 2005-06 में रणजी ट्रॉफी विजेता रही यूपी टीम पांच बार उपविजेता रही। इसके अलावा 2004 में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के बाद यूपी 2021 में उपविजेता रही। वहीं सुरेश रैना की कप्तानी में यूपी ने 2016 में सैयद मुश्ताक अली टी- 20 ट्रॉफी जीती।
इस फाइनल मुकाबले से पहले उत्तर प्रदेश ने अब तक नॉकआउट के तीन मैच सहित सभी नौ मैचों में जीत हासिल की और फाइनल में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के छठे संस्करण में उत्तराखंड के खिलाफ खिताबी जीत दर्ज की।