लखनऊ। लखनऊ पूर्वी विधानसभा के शंकरपुरवा तृतीय वार्ड के लोगों को विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने विकास कार्यों की सौगात देने का कार्य शुरू कर दिया है।
शनिवार को उन्होंने विकास नगर सेक्टर 14 आरएलबी स्कूल से अन्नपूर्णा जनरल स्टोर तक साइड इंटरलाॅकिंग और शुक्ला कोचिंग से मजार वाले पार्क तक पेवर द्वारा होने जा रहे डामरीकरण कार्य का मौके पर पहुंचकर भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ चार्य पर चर्चा कर क्षेत्र की समस्याएं भी सुनी।
विधायक ओपी श्रीवास्तव ने पूरब विधानसभा में विकास कार्यों का कराया शुभारंभ
उन्होंने अपनी विकास निधि से कराए जा रहे कार्यों और क्षेत्र के लिए प्रस्तावित विकास कार्यों की सूची भी जनता के बीच पढ़कर सुनाई। इस दौरान उनके साथ पार्षद उमेश सनवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने विकास कार्य के पत्थर का पूजन किया और जनता को प्रसाद का वितरण भी किया।
स्थानीय लोगों में उनके क्षेत्र में सड़क और इंटरलाॅकिंग कार्य के शुरू होने पर खुशी साफ नजर आई। भूमि पूजन कार्यक्रम में पार्षद राकेश कुमार मिश्र, पार्षद हरीश चंद लोधी, दीपक तिवारी,
पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिंह देवड़ी, राममोहन अग्रवाल, मनोज अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, देवजीत पाण्डेय, देशप्रेमी विक्की, नीलिमा त्रिपाठी, रीना गुप्ता, आशुतोष तिवारी, आशुतोष मिश्रा, ब्रजमोहन पाण्डेय, मण्डल महामंत्री संदीप पाठक, शशांक शेखर गोल्डी, अनुराग मिश्र, शांतनु दत्ता, अध्ययन सिंह सैनी एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : विधायक ओपी श्रीवास्तव ने मृतक अमन की पत्नी रोशनी को सौंपा चैक
[…] ये भी पढ़ें : विकासनगर सेक्टर-14 में सड़क डामरीकरण और … […]