कबड्डी के मैदान में दहाड़: यूपीकेएल सीजन-2 में अब 12 टीमों की टक्कर

0
96

लखनऊ। अपना भारत अपना खेल और खेल रहा मेरा प्रदेश थीम को लेकर आगे बढ़ रहे एसजे अपलिफ्ट कबड्डी प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद मिलने के साथ ही यूपी कबड्डी लीग के सेकेंड सीजन में मजबूती से कदम आगे बढ़ा दिया है।

यूपी कबड्डी लीग के दूसरे चरण का ऑक्शन सोमवार को ग्रेटर नोएडा में होगा। इस बार टीम की संख्या को आठ से 12 कर दिया गया है। सभी टीमों में 20-20 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। लीग का आयोजन नोएडा में 25 दिसंबर से किया जाएगा।

यूपी कबड्डी लीग सीजन-2 की तैयारियां तेज, सीएम योगी से मिला टीम को आशीर्वाद

यूपीकेएल के संस्थापक और एसजे अपलिफ्ट कबड्डी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संभव जैन ने बताया कि यूपी कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में 12 टीमें भाग लेंगी।

12 टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी तीन नवंबर को ग्रेटर नोएडा के एक होटल में की जाएगी। नीलामी के दौरान टीम मालिक समेत मैनेंजिंग टीम, कोच और टीम के मेंटोर शामिल होंगे। नीलामी प्रक्रिया एक दिन ही पूरी की जाएगी। जिसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) सीजन-2 में 12 टीमें प्रतिभाग करने जा रही हैं। इस बार चार नई टीमों में अलगीढ़, कानपुर वारियर्स, गोरखपुर ग्लैडिएर्ट्स और मुजफ्फनगर को शामिल किया गया है।

पहले सीजन में यमुना योद्धाज, नोएडा निन्जा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रिज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, गंगा किंग्स ऑफ मिर्ज़ापुर, लखनऊ लायंस (पिछली चैंपियन) की टीम ने भाग लिया था।

चार खिलाड़ी रख सकेंगे टीम मालिक

संभव जैन ने बताया कि एक टीम में 20 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। जिसमें 14 खिलाड़ी नीलामी से लेना होगा। चार खिलाड़ी टीम मालिक अपनी पसंद से टीम में रख सकेंगे।

इसके अलावा तीन खिलाड़ी कबड्डी फेडरेशन की लिस्ट से लेना होगा, जो नियमानुसार अनिवार्य है। इसके अलावा बाकी के खिलाड़ी हुनर के आधार पर चयन करने की आजादी होगी।

ये भी पढ़ें : यूपी कबड्डी लीग में अलीगढ़ टाइगर्स की दहाड़, सुमित सर्राफ ने संभाली कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here