सीएमएस में रोबोटिक्स एवं एआई लैब सहित आधुनिक सुविधाओं की शुरुआत

0
58

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस में नवनिर्मित विश्व स्तरीय ‘रोबोटिक्स एवं एआई लैब’, आधुनिक कम्प्यूटर लैब, विशाल प्ले ग्राउण्ड आदि अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सीएमएस प्रेसीडेन्ट डा. रोजर डेविड किंगडन समेत सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं व बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों की उपस्थिति रही।

सभी ने छात्रों को विज्ञान व प्रोद्योगिकी की अति-आधुनिक व्यावहारिक जानकारी प्रदान करने एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु सीएमएस के इस प्रयास की दिल खोलकर सराहना की।

सीएमएस की विश्व स्तरीय रोबोटिक्स एवं एआई लैब में छात्रों को हैंड्स-आन रोबोटिक्स, एडवांस टेक साइंस एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स को सीखने व समझने का भरपूर अवसर मिलेगा। इसी प्रकार कम्प्यूटर लैब में छात्रों को कोडिंग, ओपन-सोर्स प्रोग्रामिंग, स्क्रैच आदि उन्नत प्रौद्योगिकी की भरपूर जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें : सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल छात्रों के लिए हुई पूल पार्टी

इस अवसर पर सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि सीएमएस छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।

सीएमएस.प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि वर्तमान दौर में छात्रों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देना एवं आधुनिक तरीके से शिक्षा देना बहुत जरूरी है, जिससे भावी पीढ़ी विश्व स्तर पर कदम से कदम मिलाकर चल सके।

सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या जयश्री कृष्णन का कहना था कि एम.एस. छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण, जरूरी संसाधन व तकनीक प्रदान करने को तत्पर है। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्याधुनकिा सुविधाओं की स्थापना हेतु सीएमएस प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here