उत्तर प्रदेश के रोहिन राज और शरण्या श्रीवास्तव ने जीते दोहरे खिताब

0
100

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रोहिन राज और शरण्या श्रीवास्तव ने आइटा अंडर-14 चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरे खिताब जीतते हुए अपनी धाक जमाई।

लामार्टिनियर एसडीएस टेनिस अकादमी में खेले गए मुकाबले में बालक एकल के फाइनल में उत्तर प्रदेश के रोहिन राज ने राजस्थान के निर्वाण शर्मा को एकतरफा 6-0, 6-0 से हराकर खिताब जीता।

इसके बाद खेले गए बालिका एकल के फाइनल मुकाबले में यूपी की शरण्या श्रीवास्तव के सामने यूपी की ही आशी शमशेरी की चुनौती थी। तीन सेटो तक चले रोमांचक मुकाबले में शरण्या श्रीवास्तव ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-6, 7-5, 6-4 से खिताबी जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें : लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग : शुरू होगा आधुनिक क्रिकेट का नया युग

वहीं बालक युगल के फाइनल में उत्तर प्रदेश के रोहिन राज व अर्जुन शर्मा की जोड़ी ने बिहार के अविनाश रॉय व उत्तर प्रदेश के अयान यादव की जोड़ी को 5-7, 6-3, 10-2 से हराया।

इसके बाद खेले गए बालिका युगल के फाइनल में आशी शमसेरी के साथ जोड़ी बनाकर उतरी शरण्या श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश की ही अदित्री व लावण्या सिंह को 7-5, 6-2 से हराकर खिताब जीता।

समापन समारोह में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष पूनम सागर और उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here