लखनऊ। लखनऊ की रोमा सिंह सहित उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र स्थित शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर में 20 से 25 मई तक हुई राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर तहलका मचाया।
राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप
इसी के साथ हिमांशु यादव ‘स्ट्रॉंग मैन ऑफ इंडिया’ में उपविजेता रहे जबकि उत्तर प्रदेश ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहा। सब-जूनियर पुरुष वर्ग उत्तर प्रदेश ने 42 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
पदक विजेताओं में लखनऊ की रोमा सिंह ने बालिका जूनियर 43 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। पुरुष सब जूनियर वर्ग में कानपुर के दिव्य कटियार ने 66 किलोग्राम वर्ग में और हिमांशु यादव ने 93 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं अंकिता सिंह ने 76 किलोग्राम वर्ग में और बागपत के कुणाल यादव ने 74 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता।
जूनियर बालक वर्ग में गाज़ियाबाद के यश सारस्वत ने 120 किलोग्राम वर्ग में और गोरखपुर की प्रतिमा चौधरी ने बालिका जूनियर 69 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किए।
पदक विजेताओं को यूपी पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनुज तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद पांडेय ने खिलाड़ियों एवं कोच शत्रुघ्न लाल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के अरविंद व मनन सहित उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ी भारतीय पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस टीम में चयनित