राउंडग्लास हॉकी अकादमी खिताब की रक्षा के लिए तैयार

0
60

लखनऊ। पिछली विजेता राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) की टीम 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) प्राइज़मनी हॉकी टूर्नामेंट में मेजर ध्यानचंद हरियाणा के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।

केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट की शुरुआत 11 फरवरी को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होगी।

टूर्नामेंट का उद्घाटन दोपहर 2:30 बजे मुख्य अतिथि ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी एमपी सिंह करेंगे। दिन के अन्य मैचों में यूपी करम अपना पहला मुकाबला जय हॉकी तमिलनाडु के खिलाफ खेलेगी।

इस टूर्नामेंट के लिए चयनित राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) की टीम में प्रिंस पाल सिंह (गोलकीपर), सोहित सिंह, इंदरप्रीत सिंह, रचित दिवाकर (डिफेंडर), दीपांशु,

अंशप्रीत सिंह, बलराज सिंह, मनवीर सिंह (मिडफील्डर) और गुरमानव सिंह, रणवीर सिंह, अभिजोत सिंह, कसमप्रीत सिंह, रणवीर सिंह, हरकीरत सिंह, जसप्रीत सिंह व निशांत (फॉरवर्ड) को जगह मिली है।

ये भी पढ़ें : पिछली विजेता राउंडग्लास सहित चुनौती पेश करेंगी 16 टीमें

टूर्नामेंट में कल का फिक्सचर
  • फ्लिकर्स ब्रदर्स (हरियाणा) बनाम महेंद्र मेमोरियल (हरियाणा) – सुबह 10:00 बजे
  • राउंडग्लास हॉकी अकादमी (पंजाब) बनाम मेजर ध्यानचंद (हरियाणा) – सुबह 11:30 बजे
  • नेवल टाटा (ओडिशा भुवनेश्वर), बनाम मनमोहन सिंह हॉकी (हरियाणा) – दोपहर 1:00 बजे
  • यूपी करम बनाम जय हॉकी (तमिलनाडु) – दोपहर 2:30 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here