बेंगलुरू। अनुभवी विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) रविवार को यहां मुंबई इंडियंस को 22 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
आरसीबी के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था लेकिन कोहली (49 गेंदों पर नाबाद 82 रन, छह चौके, पांच छक्के) और (डुप्लेसिस (43 गेंदों पर 73 रन, पांच चौके, छह छक्के) ने पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़कर उसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे मुंबई का स्कोर छठे ओवर में तीन विकेट पर 20 रन था।
A 1⃣0⃣1⃣m maximum followed by a wicket!
Karn Sharma gets Nehal Wadhera who looked in impressive touch 👌👌
The fifty partnership gets broken at the right time for @RCBTweets 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/ws391sGhme#TATAIPL | #RCBvMI pic.twitter.com/7rI6T46aTz
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने यहीं से अकेले जिम्मेदारी संभाली और 46 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं।
वर्मा ने नेहल वढेरा (13 गेंदों पर 21 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन और अरशद खान (नौ गेंदों पर नाबाद 15 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों पर 48 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर सात विकेट पर 171 रन तक पहुंचाया।
आरसीबी ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 53 रन बनाए। डुप्लेसिस ने इंपैक्ट प्लेयर जेसन बेहरनडॉर्फ पर लगातार दो छक्के लगाए जबकि कोहली ने जोफ्रा आर्चर का स्वागत चौके और छक्के से किया।
डुप्लेसिस ने कैमरन ग्रीन पर दो चौके और फिर छक्का जड़कर रोहित शर्मा को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। डुप्लेसिस ने रितिक शौकीन पर लगातार दो छक्के लगाए। इनमें से पहले छक्के से उन्होंने 29 गेंदों पर आईपीएल में अपना 26वां अर्धशतक पूरा किया।
MAXIMUM x 2️⃣
The @RCBTweets opening duo is off to a flyer 💥
The FIFTY partnership is up between @faf1307 & @imVkohli and #RCB are 54/0!#TATAIPL | #RCBvMI pic.twitter.com/EpRoMyFGwJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
कोहली ने इसके बाद 11वें ओवर में पीयूष चावला पर छक्का लगाकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका 50वां पचासा है। कोहली ने इसके बाद आर्चर और अरशद खान पर छक्के जड़कर लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया।
अरशद ने डुप्लेसिस को लॉन्ग ऑन पर कैच कराया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दिनेश कार्तिक खाता भी नहीं खोल पाए। उनका विकेट ग्रीन ने लिया। ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 12) ने ग्रीन पर लगातार दो छक्के लगाए जबकि कोहली ने अरशद पर विजयी छक्का जड़ा।
ये भी पढ़ें : फिनिक्स पलासियो इलीट गोल्फ ट्रॉफी में सिद्धार्थ सागर ओवर आल विजेता
इससे पहले आरसीबी के गेंदबाजों ने शुरू में बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन उन्होंने अंतिम नौ ओवर में 109 रन लुटाए। सिराज (चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मुंबई की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और उसकी टीम पावर प्ले में केवल 29 रन बना पाई और इस बीच उसने तीन विकेट गंवाए।
सिराज ने अपने पहले तीन ओवर में केवल पांच रन दिए और ईशान किशन (10) के रूप में आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। दूसरे छोर पर रीस टोप्ले और आकाशदीप ने उनका पूरा साथ दिया।