रॉयल्स टीम बनी मास्टर्स टेनिस लीग(एमटीएल) सीज़न – 5 चैंपियन

0
213

लखनऊ। रॉयल्स टीम ने मास्टर्स टेनिस लीग(एमटीएल) सीज़न – 5 का खिताब फाइनल में चैंपियंस टीम को 21-18 से हराकर जीता।

ओमैक्स सिटी स्थित प्ले एंड फिट टेनिस अकादमी में गत 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित इस लीग में प्रतिभागी टीमों में से इससे पहले रॉयल्स ने 132 अंक और चैंपियंस टीम ने 133 अंक के साथ फ़ाइनल में प्रवेश किया था।रॉयल्स टीम के कप्तातान धीरज सिंह ने खिताब जीतने के बाद मुकाबले को खासा चुनौतीपूर्ण बताया।

रॉयल्स टीम के खिलाड़ी

धीरज सिंह (कप्तान), दीपक यादव, मो.अमान, आरव पटेल , तेजस्व सिंह, लावण्या सिंह, अथर्व सिंह, अदिति सिंह।

ये भी पढ़ें : राउंडग्लास तेहांग ने जीती द्वितीय राउंडग्लास ग्रासरूट हॉकी लीग की ट्रॉफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here