एसएन साबत ने किया नवनिर्मित जिला कारागार प्रयागराज का निरीक्षण

0
196

लखनऊ। डॉ एसएन साबत, आई पी एस, पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उ. प्र., लखनऊ द्वारा नवनिर्मित जिला कारागार प्रयागराज का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा जिला कारागार में आधुनिकीकरण के अन्तर्गत स्थापित सुरक्षा उपकरण, यथा, बैगेज स्कैनर, वीसी रूम, सीसीटीवी/ कैमरे इत्यादि के साथ बैरकों एवं अहातों का मुआयना किया और शीघ्र बंदियों की आमद कर कारागार को क्रियाशील करने के निर्देश दिये।

साथ ही अवशेष निर्माणाधीन कार्यों को अविलंब पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। महानिरीक्षक ने कारागार प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति सबको जागरूक किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त यमुनानगर, प्रयागराज, उपमहानिरीक्षक कारागार प्रयागराज परिक्षेत्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : एस एन साबत ने किया केन्द्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज का निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here