लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय “50वीं वार्षिक एथलेटिक मीट” का समापन, द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त, गौरव खन्ना, हेड कोच, भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के हाथों विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर संपन्न हुआ।
जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में वार्षिक एथलेटिक मीट
मीट में सभाजीत यादव-बीए तृतीय वर्ष के छात्र पुरुषों में ओर अनन्या कुमारी महिलाओ में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। सभाजीत यादव ने 10000 मीटर एवं 5000 मीटर सहित अनेक एथलेटिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौरव खन्ना ने युवा खिलाड़ियों से कहा कि संकल्प सहित परिश्रम और जब तक मंजिल ना मिले तब तक प्रयास निरंतर करते रहना ही सफलता की कुंजी है।
उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि आप किसी प्रतियोगिता में जाए या ना जाए किंतु खेलकूद को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं यह आपको ताउम्र फिटनेस देगा।
समापन सत्र की अध्यक्षता कर रहे महा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीएन मिश्र (रिटायर्ड आईपीएस) ने की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो मीता साह एवम उप-प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़े : जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में वार्षिक एथलेटिक मीट शुरू