हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तोपखाना बाजार कैंट लखनऊ में भव्य सुंदर सा भंडारा और जवाबी कीर्तन टूर्नामेंट का आयोजन तोपखाना बाजार कैंट लखनऊ में किया गया जिसके आयोजक प्रमोद शर्मा पार्षद पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद लखनऊ एवं डॉ रंजीता शर्मा मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर लखनऊ, पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी केंट एवं नगर निगम लखनऊ के सभी पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसमें में जवाबी कीर्तन रात भर चला और सवाल-जवाब का सिलसिला रात भर बहुत जोरदार रहा।
सचदेवा शरारती कानपुर एवं श्रीमती राखी आजाद उरई जालौन के बीच जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें अंको की गणना के हिसाब से सचदेवा शरारती कानपुर ने सुबह विजय हासिल की और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
ये भी पढ़ें : मुकेश शर्मा ने प्रबुद्ध जनों को दिया मोदी सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा
इस अवसर पर ऑल इंडिया कीर्तन विचार मंच के बहुत से पदाधिकारी एवं जनपद लखनऊ के बहुत से श्रोताओं ने इस कीर्तन का आनंद लिया इस आयोजन में मुख्य रूप से राजकिशोर , विजय, राकेश, राजेश रज्जी, सुनील ,राकेश वर्मा, महेश जायसवाल संजय वर्मा पप्पू शर्मा अजीत सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे