राज गार्डन की जीत में सईदुल्लाह उस्मान ने झटके पांच विकेट

0
229

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सईदुल्लाह उस्मान (5 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से राज गार्डन ने प्रथम तारा देवी क्रिकेट टूर्नामेंट में फॉरेंसिस क्लब के खिलाफ 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

प्रथम तारा देवी क्रिकेट टूर्नामेंट

गियर क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को खेले गए मैच में फॉरेंसिस क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 73 रन पर ही सिमट गया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक रन के कुल स्कोर पर शीर्ष तीन बल्लेबाज आउट हो गए।

आनंद श्रीवास्तव (20) व प्रिंस वर्मा (19) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। दूसरी ओर टीम के 6 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। राज गार्डन से सईदुल्लाह उस्मान ने 8 ओवर में 2 मेडन के साथ 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। ऋषभ यादव को दो विकेट मिले।

ये भी पढ़ें : द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब की जीत में हिमांशु का शतक

जवाब में राज गार्डन ने 9.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर मैच जीत लिया। राज गार्डन को शुरू में तब झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज वैभव यादव (8) 21 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। इसके बाद एकलव्य ने नाबाद 31 और प्रमोद कुमार ने नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here