लखनऊ। मैन ऑफ द मैच साहब युवराज सिंह (तीन विकेट, नाबाद 73 रन) के आलराउंड कमाल और अभय द्विवेदी (65) के अर्धशतक से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 17वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को हुए मैच में साउंड इमेजेस क्लब को सात विकेट से हराया।
17वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग
डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर साउंड इमेजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए। यदुवेन्द्र यादव (10) और अदील बाकर (1) की सलामी जोड़ी 22 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गयी। अंशुमान पाण्डेय (नाबाद 58 रन, 72 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) के अर्धशतक के बाद अमन अली (43 रन, 65 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) ने उम्दा योगदान किया।
वहीं अली मुर्तजा ने 20 रन जोड़े। आरईपीएल क्रूसेडर्स से साहब युवराज सिंह ने आठ ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आकर्ष, अभय, क्षितिज और सजल को एक-एक विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 38 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम की जीत में साहब युवराज सिंह ने 77 गेंदों पर 2 चौके व तीन छक्के से नाबाद 73 रन और अभय द्विवेदी ने 93 गेंदों पर 2 चौके से 65 रन का योगदान किया। वहीं शाश्वत पाण्डेय ने 26 रन जोड़े। साउंड इमेजेस से जितेन्द्र और अम्बिकेश्वर को एक-एक विकेट मिले।
सी डिवीजन लीग : एलसीएफ की जीत में आकर्ष व हरिनाम का तूफान
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आकर्ष गुप्ता (95) व हरिनाम सिंह (91) की नाबाद पारियों से लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन (एलसीएफ) ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में शाकुम्भरी क्लब को 10 विकेट से रौंद दिया।
जीपी ग्राउंड पर शाकुम्भरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जाकिर अली (58 रन, 91 गेंद, 4 चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। इसके बाद जितेंद्र दुबे (46) और बृजेश यादव (27) ही टिक कर खेल सके।
ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी ए डिवीजन लीग : हिमांशु के कमाल से साउंड इमेजेस को मिली जीत
एलसीएफ से शुभम गौड़ ने तीन जबकि दिव्यांशु सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन ने बिना विकेट गंवाए 34.4 ओवर में 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में आकर्ष गुप्ता ने 94 गेंदों पर 10 चौके व तीन छक्के से 95 रन और हरिनाम सिंह ने 115 गेंदों पर 11 चौके से नाबाद 91 रन की पारी खेली।