लखनऊ। साहिल कुमार, शिवांश लोधी, पीयूष शर्मा, अमित कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, सैयद मोहम्मद अर्श, सुधांशु पाल, विवेक कुमार यादव, रूद्र शर्मा, वंश कुमार, गौरव व यशदीप ने लखनऊ जिला बाक्सिंग टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।
लखनऊ जिला बाक्सिंग टूर्नामेंट
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित बाक्सिंग हाल में बाक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ व क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय लखनऊ के समन्वय से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत बाक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री व सचिव सहदेव सिंह ने किया। इस अवसर पर बाक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के चेयरमैन दीपक शर्मा, आयोजन सचिव प्रमोद श्रीवास्तव, आयोजन अध्यक्ष आरसी वर्मा (समाजसेवी), उपाध्यक्ष मनोज पटेल, इशेंद्र पाण्डेय, दिनेश टेकरीवाल व अन्य मौजूद थे।
पहले दिन के मुकाबलों में यूथ बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 57-60 किग्रा भार वर्ग में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के साहिल कुमार ने केडी सिंह के ही सक्षम सिंह को, सरोजनीनगर बाक्सिंग अकादमी (एसनबीए) के शिवांश लोधी ने पार्थ रस्तोगी को और किड्स् फिट्स स्पोर्ट्स जोन (केएफएसजेड) के पीयूष शर्मा ने सीएफजी के रितेश कुमार पाल को हराया।
वहीं 63.5-67 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में केडी सिंह के अमित कुमार यादव ने केडी सिंह के ही शिखर मौर्या को, केडी सिंह के जितेंद्र पी.सिंह ने हिमांशु को, सीएफजी के सैयद मोहम्मद अर्श ने सीएफजी के ही वर्चस्व शर्मा को और 54-57 किग्रा में चैंपियंस बाक्सिंग अकादमी (सीबीए) के सुधांशु पाल ने सीबीए के ही प्रांशु शर्मा को हराया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ ने सहगल क्लब दिल्ली को 5 विकेट से हराया
जूनियर बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 54-57 किग्रा में मॉडर्न अकादमी के विवेक कुमार यादव ने माडर्न अकादमी के ही अभिषेक गुप्ता को, सीबीए के रूद्र मिश्रा ने लखनऊ बाक्सिंग क्लब (एलबीसी) के मोहम्मद मुर्तजा अली को हराया।
सब जूनियर बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 42-44 किग्रा में सीबीए के वंश कुमार ने मॉडर्न अकादमी के आरव बालियान को, सेंट मैरी के गौरव ने केडी सिंह के श्रेयश शुक्ला को,
38-40 किग्रा में केडी सिंह के यशदीप सिंह ने केडी सिंह के ही अंश कश्यप को और 40-42 किग्रा में मॉडर्न अकादमी के स्वरित मिश्रा ने अंश गुप्ता को हराया। मिनी सब जूनियर बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 36-38 किग्रा में मॉडर्न अकादमी के प्रांजल जोशी ने नैतिक कुमार को हराया।