साई लखनऊ एनसीओई के हॉकी खिलाड़ी राज कुमार पाल इसलिए हुए सम्मानित

0
105

लखनऊ: साई लखनऊ एनसीओई के हॉकी खिलाड़ी राज कुमार पाल को उनकी उपलब्धियों के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने एनसीओई के प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.

उन्होंने अपने संबोधन में राज कुमार पाल की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में देश के लिये और अधिक मैडल लाने की आशा व्यक्त की.

बताते चले कि राज कुमार पाल ने राउलकेला (ओडिशा) में गत 13 से 29 जनवरी तक आयोजित हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम से प्रतिभाग किया.

राज कुमार पाल ढाका (बंगलादेश) 14 से 22 दिसंबर 2021 तक आयोजित एशियन चैंपियन ट्रॉफी और जकार्ता में 23 मई से 1 जून 2022 तक आयोजित हीरो एशिया कप की कांस्य पदक विजेता टीम में शामिल थे. वो वर्तमान में एफआईएच हॉकी प्रोलीग में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : साई लखनऊ में खेलो इंडिया 10 का दम की धूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here