नेशनल वेटलिफ्टिंग में साई लखनऊ एनसीओई के प्रशिक्षुओं का धमाल

0
262
फाइल फोटो साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। साई लखनऊ एनसीओई के वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षुओं ने हाल ही में हुई यूथ, जूनियर व नेशनल सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हए एक स्वर्ण, तीन रजत व दो कांस्य पदक जीते।

गत 19 मार्च से भुवनेश्वर  (ओडिशा) में शुरू हुई इस चैंपियनशिप में मंगलवार को यूपी से खेलते हुए अंजली पटेल ने 45 किग्रा भार वर्ग में यूथ श्रेणी में स्वर्ण और जूनियर श्रेणी में रजत पदक जीता था। उन्होंने स्नैच ओर ओवरआल टोटल में नया रिकार्ड बनाया। इसके साथ अंजली सीनियर व स्नैच सेक्शन में तीसरे स्थान पर रही।

अंजली पटेल ने स्वर्ण सहित जीते दोहरे मेडल

इसके साथ ही यूपी की नीलम पटेल ने 49 किग्रा भार वर्ग में यूथ श्रेणी में टोटल 152 किग्रा भार उठाते हुए ओवरआल रजत पदक जीता। नीलम की सफलता इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्होंने बुखार से पीड़ित होने के बाद  भी स्नैच में 67 किग्रा भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया।

एक स्वर्ण, तीन रजत व जीते दो कांस्य पदक

इसके साथ ज्ञानेश्वरी यादव ने छत्तीसगढ़ की ओर से जूनियर श्रेणी के 49 किग्रा भार वर्ग में 161 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता। इसके अलावा उषा ने जूनियर श्रेणी के 55 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। पदक विजेताओ को साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बधार्इ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग : आदर्श व लक्ष्य ने मल्टी अकादमी को दिलाई जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here