साई लखनऊ ट्रेनीज ने नेशनल वेटलिफ्टिंग में जीते नौ स्वर्ण सहित 16 पदक 

0
267

लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ एनसीओई) के वेटलिफ्टिंग ट्रेनीज ने तमिलनाडु के नागरकोइल में आयोजित नेशनल सीनियर, जूनियर व यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ स्वर्ण, दो रजत व 5 कांस्य सहित कुल 16 पदक अपने नाम किये।

ट्रेनीज ने चैंपियनशिप में 19 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये है जिसमे 13 जूनियर सेक्शन व 6 यूथ सेक्शन में बने। पदक विजेताओ को साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

साई लखनऊ के लिए उषा (55 किग्रा) ने जूनियर में स्वर्ण, सीनियर में कांस्य व इंटर स्टेट सीनियर में रजत जीता।सोनम सिंह ने जूनियर 59 किग्रा, नवदीप कौर ने जूनियर 71 किग्रा व जूनियर 96 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते। अमृता पी.सोनी (81 किग्रा) ने यूथ  में स्वर्ण, जूनियर में कांस्य पदक जीते।

एम.मार्टिना देवी (81 किग्रा व 87 किग्रा से अधिक) ने यूथ में स्वर्ण, जूनियर में स्वर्ण, इंटर स्टेट सीनियर में कांस्य जीता।

पूर्णिमा पाण्डेय (87 किग्रा से अधिक) ने नेशनल  सीनियर में स्वर्ण  व इंटर स्टेट सीनियर में स्वर्ण जीते। अंजली पटेल ने जूनियर 45 किग्रा व सृष्टि यादव ने यूथ 71 किग्रा में कांस्य  पदक जीते। शिवा चौधरी ने जूनियर 73 किग्रा में रजत पदक जीता।

ये भी पढ़ें : ओपन इंडिया इंटरनेशनल ताइक्चाण्डो : साई लखनऊ ओवरऑल उपविजेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here