लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ एनसीओई) के वेटलिफ्टिंग ट्रेनीज ने तमिलनाडु के नागरकोइल में आयोजित नेशनल सीनियर, जूनियर व यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ स्वर्ण, दो रजत व 5 कांस्य सहित कुल 16 पदक अपने नाम किये।
ट्रेनीज ने चैंपियनशिप में 19 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये है जिसमे 13 जूनियर सेक्शन व 6 यूथ सेक्शन में बने। पदक विजेताओ को साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
📢M. MARTINA DEVI🏋️, SAI NCOE #Lucknow weightlifter claims Gold in Y (+81Kg) &Jr.(+87Kg) and creates 12 #NR lifting 85 kg Snatch & 115 Kg Clean & Jerk,Total 200Kg,kudos to Purnima🏋️ for GOLD in Sr. (+87Kg)&Inter State at ongoing Y/J/S National #Weightlifting C’ship Nagarcoil,TN. pic.twitter.com/EfSsT2UtqM
— SAI Lucknow (@SAI_Lucknow_) January 7, 2023
साई लखनऊ के लिए उषा (55 किग्रा) ने जूनियर में स्वर्ण, सीनियर में कांस्य व इंटर स्टेट सीनियर में रजत जीता।सोनम सिंह ने जूनियर 59 किग्रा, नवदीप कौर ने जूनियर 71 किग्रा व जूनियर 96 किग्रा में स्वर्ण पदक जीते। अमृता पी.सोनी (81 किग्रा) ने यूथ में स्वर्ण, जूनियर में कांस्य पदक जीते।
एम.मार्टिना देवी (81 किग्रा व 87 किग्रा से अधिक) ने यूथ में स्वर्ण, जूनियर में स्वर्ण, इंटर स्टेट सीनियर में कांस्य जीता।
📢Raining⛈️ Medals🥇 for SAI NCOE #Lucknow Weightlifters at ongoing Youth, Junior & Sr. National #Weightlifting C’ship 2022, Nagarcoil TN.
# 81 Kg Amritha P Suni🏋️, Youth, GOLD & BRONZE, Junior.
# 96 Kg Alok Yadav🏋️,Junior, GOLD, 2 NR in Clean & Jerk-179 kg pic.twitter.com/ejZrPAo5EV— SAI Lucknow (@SAI_Lucknow_) January 5, 2023
पूर्णिमा पाण्डेय (87 किग्रा से अधिक) ने नेशनल सीनियर में स्वर्ण व इंटर स्टेट सीनियर में स्वर्ण जीते। अंजली पटेल ने जूनियर 45 किग्रा व सृष्टि यादव ने यूथ 71 किग्रा में कांस्य पदक जीते। शिवा चौधरी ने जूनियर 73 किग्रा में रजत पदक जीता।
ये भी पढ़ें : ओपन इंडिया इंटरनेशनल ताइक्चाण्डो : साई लखनऊ ओवरऑल उपविजेता