लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ) के ताइक्वाण्डो एनसीओई के प्रशिक्षुओं ने नजीबाबाद (बिजनौर) में गत 11 से 13 नवंबर तक आयोजित यूपी ओपन स्टेट ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में 20 स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य सहित कुल 24 पदक सहित ओवरऑल चैंपियशिप पर कब्जा जमा लिया।
20 स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य सहित कुल 24 पदक पर किया कब्जा
पदक विजेताओं का वापसी पर स्वागत करते हुए साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस टीम के कोच दीपक पंत व संध्या भारती बघेल थे।
ये भी पढ़े : डॉ.नवनीत सहगल ने साई लखनऊ का किया दौरा, कई खिलाड़ियों को किया सम्मानित
साई लखनऊ के पदक विजेता इस प्रकार हैं-
- स्वर्ण : अनुष्का सिंह, देवांश मिश्रा, पूर्णिमा वर्मा, ट्यूलिप ओझा, सपना गहलौत, उज्जवल कुमार, रिया कनौजिया, नीलेश शर्मा, दुर्गेश पासवान, देवांग शर्मा, वैष्णवी चौधरी, सुधीर कुमार, मनीषा लोहानी, पूर्णिमा बोरा, संदीप प्रसाद, पूजा राघव, ज्योति, नवीन सिंह चाहर, हर्ष कुमार यादव, गुलशन शर्मा।
- रजत : रेणुका शर्मा, सद्दाम हुसैन,
- कांस्य : हरमन सिंह गिल, दिव्या राजावत।