साई लखनऊ की माईबाम मार्टिना देवी ने स्वर्णिम सफलता के साथ बनाये रिकॉर्ड

0
160

लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ एनसीओई) की वेटलिफ्टर माईबाम मार्टिना देवी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बड़ा तहलका मचा दिया है, इंदौर में हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में उन्होंने एक और स्वर्ण जीता।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 

मार्टिना देवी ने 88 किलो भार की स्नैच और क्लीन एंड जर्क 111 किलो भार उठाकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने स्नैच में दो रिकॉर्ड, क्लीन एंड जर्क में दो और टोटल में तीन रिकॉर्ड बनाते हुए सात रिकॉर्ड बनाये। मार्टिना के कमाल के बाद साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत और महिला वेटलिफ्टरों ने खुशी जताई।

मणिपुर निवासी मार्टिना के अनुसार साल 2019 में साई एनसीओई लखनऊ का हिस्सा बनने के साथ उनके खेल में गजब का बदलाव हुआ और मुझे यहाँ काफी बेहतरीन कोचिंग और सुविधा मिली है। हालांकि उनको इस सफलता के लिए खासा संघर्ष करना पड़ा और लोग कहते थे कि इस छोरी को मर्दो वाला शौक लगा है।

मार्टिना के अनुसार उन्होंने चौथी कक्षा में वेटलिफ्टिंग सीखने की इच्छा जताई तो खानदान और गांव वालों में सबने विरोध किया। घरवालों को भी भड़काया। हालांकि गांव में दुकान चलाने वाले मेरे पिता ने मेरी इच्छा का सम्मान किया और पांचवी कक्षा में मेरा दाखिला एक वेटलिफ्टिंग स्कूल में कराया। उन्होंने 2019 में अपना सर्वश्रेष्ठ देना शुरू किया।

ये भी पढ़ें : वेटलिफ्टर मार्टिना देवी सहित साई लखनऊ के युवा ट्रेनीज ने बिखेरी खूब चमक

वही 8वीं कक्षा में उनके पिता ने उनका दाखिला पापा ने उनका दूसरे स्कूल में दाखिला कराया, फिर लखनऊ साई में चयन के बाद पिछले साल पंचकुला में आठ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था । फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी थी।

मार्टिना को कुंजरानी देवी से बचपन से ही प्रेरणा मिलती थी। मार्टिना ने यूथ और जूनियर स्तर पर लगातार नेशनल रिकॉर्ड के अलावा पिछले साल 81 किग्रा वर्ग से अधिक वर्ग में ताशकंद में हुई यूथ एशियन चैंपियनशिप में रजत जीता था।

मार्टिना ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश के अलावा मोदी नगर में खेलों इंडिया यूथ एंड महिला नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट में भी रिकॉर्ड बनाते हुए नागरकोइल (तमिलनाडु) में वेटलिफ्टिंग नेशनल के दौरान नए रिकॉर्ड भी बनाये थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here