लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के एनसीओई के वेटलिफ्टरों ने नगरोटा बगवान (हिमाचल प्रदेश) में गत 15 से 21 मार्च तक आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया महिला लीग नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 7 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य सहित 14 पदक जीतकर दबदबा बनाया।
अस्मिता खेलो इंडिया महिला लीग नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप
इसमें अमृता पी सोनी ने यूथ और जूनियर श्रेणी में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इसी तरह ज्योति यादव ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण और सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता। नवदीप कौर ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण और सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता। इसी तरह उषा को जूनियर में स्वर्ण और सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता।
ये भी पढ़ें : पेरिस पैरालंपिक में हुंकार भरेगी साई लखनऊ की पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तंवर
नीलम पटेल ने जूनियर वर्ग में रजत और सीनियर में रजत पदक जीता। रेखामोनी गोगोई को जूनियर और सीनियर वर्ग में रजत, ऐसंगफा गोगोई को यूथ वर्ग में रजत सिल्वर और खुशी कुमारी को जूनियर वर्ग में कांस्य पदक मिला।
इस उपलब्धि पर साई लखनऊ के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोच को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।