‘सैयारा’ बनी 2025 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म

0
79
साभार : गूगल

अहान पांडे- अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने 10वें दिन यानी अपने दूसरे रविवार 30 करोड़ कमाए. फिल्म की कुल घरेलू कमाई 250.75 करोड़ हो गई है.

2025 की बड़ी फिल्में (गेम चेंजर, थांडरम, रेड 2, हाउसफुल 5, संक्रांतिकी वस्तुनम, एल 2- एंपुरन) को पछाड़ दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी. सैयारा के सामने छावा (600.10 करोड़ रुपये घरेलू) और वर्ल्डवाइज (797.34 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ने में सैयारा के पसीने छूट सकते हैं.

सैयारा ने वर्ल्डवाइड 372.71 करोड़ कमाए, फिल्म ने गुड बैड अगली (248.25 करोड़ रुपये), रेड 2 (243 करोड़ रुपये), थांडरम (234.5 करोड़ रुपये) और गेम चेंजर (186 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ा है.

बॉक्स ऑफिस पर पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू, सुपरमैन, जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ, फन्टेस्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स समेत कई फिल्में चल रही हैं. इन सबके बीच सैयारा की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला है.

ये भी पढ़े : सैयारा का जलवा कायम, 9 दिन में 220 करोड़ पार, बड़े सितारों को पछाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here