सिनेमाघरों में इस टाइम केवल ‘सैयारा’ का शोर सुनाई दे रहा है। फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है। जबकि उसके साथ ही रिलीज हुईं बाकी फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही हैं। 84 करोड़ कमाने वाली ‘सैयारा’ ने मंडे टेस्ट में अच्छे अंक हासिल किए हैं।
संडे को 36.25 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘सैयारा’ ने सोमवार को 24.25 करोड़ रुपए की कमाई की। आमतौर पर सोमवार को फिल्मों का कलेक्शन काफी नीचे आता है। सैयारा का भी कलेक्शन नीचे आया है, लेकिन फिर भी सैयारा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। ‘सैयारा’ की कुल कमाई 108.75 करोड़ रुपए हो चुकी है।
अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। अब मंडे टेस्ट में फिल्म की कमाई एक दम से नीचे गिरी है। संडे को 65 लाख की कमाई करने वाली ‘तन्वी द ग्रेट’ सोमवार को सिर्फ 12 लाख रुपए ही जुटा पाई। फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो चार दिनों में ‘तन्वी द ग्रेट’ सिर्फ 1.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई है।
सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ अच्छी कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है। चार दिन पूरे हो जाने के बाद भी ‘निकिता रॉय’ करोड़ों में नहीं पहुंंच पाई है। रविवार को 40 लाख रुपए का कलेक्शन करने वाली ‘निकिता रॉय’ सोमवार को सिर्फ 10 लाख रुपए में ही सिमट गई। इस तरह से चार दिनों में फिल्म सिर्फ 96 लाख रुपए ही जुटा पाई है।
राजकुमार राव की ‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस 11 दिन बिता चुकी है और अभी भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। रविवार को 94 लाख की कमाई करने वाली ‘मालिक’ ने अपने दूसरे सोमवार को 33 लाख रुपए की कमाई की। इस तरह से 11 दिनों बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 23.87 करोड़ रुपए हो गया है।
ये भी पढ़े : सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर दमदार डेब्यू: पहले दिन की कमाई ने रचा इतिहास