अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने पहले दिन बेशुमार प्यार दिया।
‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर ना सिर्फ उम्मीद से अधिक कमाई की है, बल्कि इतिहास रच दिया है। यह रिकॉर्ड अहान पांडे के नाम जुड़ा है। ‘सैयारा’ किसी भी एक्टर की पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली डेब्यू फिल्म बन गई है। ये अब तक साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
‘सैयारा’ ने पहले दिन शुक्रवार को देश में 22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसने ओपनिंग डे पर सबसे बड़ी डेब्यू का रिकॉर्ड बनाया है। ‘छावा’, ‘सिकंदर’ और ‘हाउसफुल 5’ के बाद ये साल की सबसे चौथी बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी बन गई है।
‘सैयारा’ ने अजय देवगन की ‘रेड 2’, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और सनी देओल की ‘जाट’ को धोबी पछाड़ दी है। अहान पांडे ने बॉलीवुड में स्टारकिड्स की नई जमात में सबको पीछे छोड़ दिया है। चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान की बहन अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ ने पहले दिन 12.06 करोड़ रुपये कमाए थे।
वहीं, जान्हवी कपूर की ‘धड़क’ ने 8.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज ‘लवयापा’ ने 1.15 करोड़ रुपये, राशा थडानी की ‘आजाद’ ने 1.5 करोड़ और शनाया कपूर की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने पहले दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था।
ओपनिंग डे पर 22 करोड़ कमाने के बाद अब अनुमान यही है कि शनिवार और रविवार को भी यह धमाकेदार कारोबार करेगी। पहले वीकेंड में मोहित सूरी की यह फिल्म बजट वसूलकर मुनाफा कमाने लगेगी। रिलीज से पहले ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने दमदार एडवांस बुकिंग की थी।
अनुमान लगा जा रहा था कि यह फिल्म 14-16 करोड़ कमाएगी, लेकिन 22 करोड़ का आंकड़ा छूना, किसी आश्चर्य से कम नहीं है। साफ तौर पर मोहित सूरी ने एक बार से ‘आशिकी 2’ वाला जादू चलाया है।
युवा दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है। अहान और अनीत की फ्रेश जोड़ी, हिट रोमांटिक गाने, और पहले दिन स्मार्ट टिकट प्राइसिंग का फॉर्मूला मेकर्स के काम आया है। पहले दिन सस्ती टिकटों के कारण भी यह फिल्म दर्शकों को रिझाने में सफल रही है।
‘सैयारा’ ने 2025 में पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में सीधे नंबर-4 पर एंट्री की है। इसने सीधे तौर पर अजय देवगन की ‘रेड 2’, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’, और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को धूल चटाई है।
बल्कि इसने आमिर की फिल्म से लगभग दोगुनी कमाई की है। इसका असर ये हुआ है कि शाहिद कपूर की ‘देवा’ अब इस लिस्ट से बाहर हो गई है।
2025 में ओपनिंग डे पर अधिक कमाने वाली टॉप-10 बॉलीवुड फिल्में
- छावा : 33.10 करोड
- सिकंदर : 27.50 करोड़
- हाउसफुल 5 : 24.35 करोड़
- सैयारा : 22 करोड़
- रेड 2 : 19.71 करोड़
- स्काई फोर्स : 15.30 करोड़
- सितारे जमीन पर : 10.70 करोड़
- जाट : 9.62 करोड़
- केसरी चैप्टर 2 : 7.84 करोड़
- भूल चूक माफ : 7.20 करोड़
- देवा : 5.78 करोड़
ये भी पढ़े : 5 सितंबर को रिलीज होगी बागी 4, सोनम बाजवा का डांस नंबर होगा खास