साक्षी, प्रिया व सपना ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल किया पहला स्थान

0
300

लखनऊ। साक्षी, प्रिया गुप्ता व सपना गुप्ता ने नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर के शारीरिक शिक्षा विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अमृत योग सप्ताह के समापन के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल किया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय में अमृत योग सप्ताह का हुआ समापन

शारीरिक शिक्षा विभाग की  विभागाध्यक्ष डॉ सीमा पांडेय द्वारा कराए गए आयोजन के समापन पर प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय व महाविद्यालय की प्रवक्ताओं द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि पौराणिक कथाओं में भी 21 जून को योग की उत्पत्ति मानी जाती है।

योग के विश्व भर में प्रचलन से भारत का नाम प्रख्यात हो रहा है। इस दौरान सभी छात्राओं को अमृत योग सप्ताह में प्रतिभागिता हेतु प्रमाण पत्र भी दिए गए। धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की डॉ सीमा सरकार द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा अग्रवाल और डॉ प्रतिमा घोष व शारीरिक शिक्षा विभाग विभागाध्यक्ष डॉ सीमा पांडेय,  सुश्री आयशा वहीद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय की प्रवक्ताओं में डा रिचा शुक्ला, डॉ शर्मिता हाजरा, डॉ अमिता सिंह, डॉ मंजुला यादव, डॉ सुनीता भदौरिया, डॉ अपूर्वा अवस्थी, डॉ अनुला, डॉ मनीषा, डॉ निशी गुप्ता समेत अन्य प्रवक्ताए एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी  ललिता पांडे, रजनी सक्सेना, रिचा पांडे, श्वेता सूरी, अर्चना सरकार, लता तिवारी  के साथ छात्राओं ने योगाभ्यास किया।

ये भी पढ़े : अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत नवयुग कन्या महाविद्यालय में कराया जा रहा योगाभ्यास

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं:-
  • योग कौशल प्रतियोगिता:- प्रथम: साक्षी, द्वितीय : सपना गुप्ता, तृतीय : आरती विश्वकर्मा
  • पोस्टर प्रतियोगिता:- प्रथम : प्रिया गुप्ता, द्वितीय : मौली गुप्ता, तृतीय : दिव्यांशी सिंह
  • योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता:- प्रथम : सपना गुप्ता, द्वितीय : रितिका निगम, तृतीय : महिमा गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here