बोले सलमान – अरिजीत से अब कोई गिला नहीं, गलवान में कर रहे हैं साथ काम

0
11
साभार : गूगल

सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच पहले भी तनातनी रही है, और दोनों के बीच बातचीत नहीं होती थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ से अरिजीत के गाने हटा दिए गए थे।

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि यह सब 2014 के एक अवॉर्ड शो में शुरू हुआ था, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे थे। उन्होंने मजाक में अरिजीत से पूछा, ‘सो गए थे?’ अरिजीत ने जवाब दिया था, ‘आप लोगों ने सुला दिया’, जिसे सलमान ने अपमान समझा। इसके बाद अरिजीत ने सलमान से माफी मांगने की भी कोशिश की थी।

उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सलमान खान से ‘सुल्तान’ में एक गाने के अपने वर्जन को रखने की गुजारिश की थी। बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी। अक्टूबर 2023 में, ऐसा लग रहा था कि उनके बीच सब ठीक है क्योंकि उन्हें सलमान के घर पर एक साथ देखा गया था।

अरिजीत का एक गाना ‘टाइगर 3’ में भी था। अब सालों बाद सलमान ने अरिजीत के साथ अपने इस झगड़े पर खुलकर बात की है। बिग बॉस 19 के हालिया ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान के साथ कॉमेडियन रवि गुप्ता भी आए जिन्होंने मजाक में बोला कि उन्हें सलमान से मिलने में डर लगता है क्योंकि वह अरिजीत जैसे दिखते हैं।

सलमान ने इस पर हंसते हुए बोला, ‘अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो गलतफहमी थी और वो मेरी साइड से थी। उसके बाद तो उसने गाने भी मेरे लिए किए। ‘टाइगर 3′ में किया था और अब गलवान में भी कर रहा है।’

एपिसोड के दौरान सलमान ने एआर मुरुगादॉस की भी क्लास लगाई क्योंकि उन्होंने ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के लिए स्टार को दोषी ठहराया था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि सलमान खान रात को 9 बजे सेट पर पहुंच रहे थे। सलमान ने इस पर चुटकी ली और कहा, ‘क्या है ना मैं सेट पर रात के 9 बजे पहुंचता था, तो उसमें गड़बड़ हो गई।

मेरी पसलियां टूटी थी, इसमें जो हमारे डायरेक्टर (एआर मुरुगादॉस) साहब हैं उन्होंने ये कहा। लेकिन उनकी पिक्चर अभी एक रिलीज हुई है जिसका एक्टर 6 बजे पहुंचता था।’ सलमान ‘बिग बॉस 19’ होस्ट करने के साथ-साथ ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर भी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : दीपिका का 8 घंटे वर्कडे बयान चर्चा में, प्रियामणि ने कहा– समझौता भी जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here