हाल ही में सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। अब सलमान फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रहे हैं। वह फिल्म सिलेक्शन में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं।
सलमान के पास कई बड़े निर्देशक अपनी कहानियां लेकर आ रहे हैं। सलमान लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को देख अब सिर्फ और सिर्फ अच्छी कहानी को ही हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने ‘किसी का भाई किसी की जान’ से सबक ले लिया और दर्शकों की नब्ज पकड़ चुके हैं।
वह जान गए हैं कि दर्शक केवल अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों के लिए ही टिकट खरीद रहे हैं। ऐसे में भाईजान कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं। एक एंटरटेनमेंट साइट की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान पिछले कई वर्षों से लगातार साल में 1 फिल्म करते आ रहे हैं, अब उन्होंने सोच-समझकर फिल्म साइन करने का फैसला लिया है।
सलमान से कई फिल्म निर्माताओं ने संपर्क किया है, जिसमें उनके अपने कैंप के कुछ लोग भी हैं, लेकिन सलमान के 30 वर्ष के करियर में ऐसा पहली बार होगा, जब जल्द ही उनकी कोई फिल्म शुरू नहीं होने वाली है। विष्णु वर्धन से सूरज बड़जात्या और अली अब्बास जफर तक ने सलमान से अपनी-अपनी फिल्मों पर चर्चा की है।
ये भी पढ़ें : बजरंगबली पर आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का आपत्तिजनक बयान
विष्णु और बड़जात्या की कहानी में सलमान ने दिलचस्पी दिखाई है, अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है। दूसरी ओर अली की फिल्म का विषय तो सलमान ने सुना भी नहीं है। साजिद नाडियाडवाला भी ‘किक 2’ के लिए सलमान से संपर्क कर चुके हैं। हालांकि, सलमान ने किसी की फिल्म को हरी झंडी को रजामंदी नहीं दी है।
उस रिपोर्ट में बोला गया है कि सलमान ने सिर्फ एक ही फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है और वो है ‘टाइगर वर्सेज पठान’। इसी फिल्म के लिए सलमान उत्साहित हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ का काम पूरा करने के बाद वह इसी फिल्म पर शुरू करने वाले हैं।
2024 उन्होंने इसी फिल्म को समर्पित किया है। वह पूरा साल शाहरुख खान के साथ इसकी शूटिंग करने वाले हैं। फरवरी या मार्च 2024 से सलमान शूट शुरू करेंगे। ‘टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ के बाद यह यशराज के स्पाई यूनिवर्स की नई फिल्म होगी।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म में पठान और टाइगर के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। यशराज ही नहीं, बल्कि यह बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में शामिल होगी।
इतने बड़े स्तर की फिल्म काफी टाइम से नहीं बनी है। ‘टाइगर वर्सेज पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। साथ ही वो फिल्म के एक्शन और वीएफएक्स को और बेहतर करने पर जोर देंगे।