सलमान खान के नए पोस्ट से फैंस में खलबली

0
28
@BeingSalmanKhan

सलमान खान का सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसमें वह काफी फ्रेश दिख रहे हैं। साथ में मेहनत करने के बारे में कैप्शन दिया है।

अब इस फोटो में लोगों को कुछ ऐसा दिख गया जिसके चर्चे हो रहे हैं। सलमान जहां बैठे हैं उसके पीछे एक पोस्टर है। लोगों को लग रहा है कि फोटो में गलती से उनकी अगली मूवी का पोस्टर दिख गया।

सलमान ने अपनी फोटो पोस्ट करके लिखा है, ‘मेहनत करो सही दिशा में। उसी पर वो मेहरबान और बनाएगा उन्हीं को उनके हुनर का पहलवान। इंग्लिश में आप खुद ट्रांसलेट कर लो।’ सलमान जहां बैठे हैं उनके पीछे टेबल पर एक पोस्टर दिख रहा है। पोस्टर में सलमान ऐक्शन मोड में हैं और खून से लथपथ दिख रहे हैं।

सलमान के फैन्स की नजर उस पोस्टर पर पड़ी तो उनकी उत्सुकता बढ़ गई है। एक ने लिखा है, जूम करो। एक ने जूम करके लिखा है, देखो गलवान फिल्म का पोस्टर। वहीं कुछ लोगों को लग रहा है कि ये सलमान की पेटिंग है तो कुछ मान रहे हैं कि सलमान ने पोस्टर की झलक जानबूझकर दिखाई है।

सलमान खान के फैन्स की नजर गलवान घाटी फिल्म से जुड़े अपडेट्स पर लगी है। रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान इसमें आर्मी अफसर की भूमिका निभाएंगे।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के गलवान घाटी क्लैश पर बन रही है। यह भी चर्चा है कि अपूर्वा लाखिया इस फिल्म के लिए India’s Most Fearless 3 किताब के राइट्स ले चुके हैं। यह किताब शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखी है। इसमें भारतीय सेना की बहादुरी के किस्से हैं।

ये भी पढ़े : जुलाई अंत से शूट का आगाज, लद्दाख में पहला शेड्यूल, सलमान खान लीन लुक में

ये भी पढ़े : अपूर्वा लाखिया के साथ सलमान की अगली फिल्म : एक रोमांचक आर्मी थ्रिलर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here