टाइगर वर्सेस पठान पर जाने सलमान खान का रिएक्शन

0
128
साभार : गूगल

सलमान व कटरीना स्टारर टाइगर 3 सिनेमाघरों में 12 नवंबर को दस्तक देगी और इस बार विलेन के रोल में इमरान हाशमी दिखाई देने वाले है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की ये पांचवी फिल्म है, जिसके लिए फैन्स एक्साइटेड हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म पठान की तरह ही धमाका करेगी।

इस बीच सलमान ने शाहरुख और उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर वर्सेस पठान पर रिएक्ट किया है। सलमान ने एक मैगज़ीन के साथ बातचीत के दौरान टाइगर 3 के शूट पर कहा, ‘फिल्म का बाइक चेज सीन सबसे मुश्किल था। मुझे लगता है कि ये एक बड़ा शूट था और ऐसे में मनीष संग मैंने बात की और सभी ने मिलकर इसे पूरा किया।

कप्पाडोसिया में ‘लेके प्रभु का नाम’ शूट को भी मैंने एन्जॉय किया, जो एक डांस ट्रैक था। कटरीना और मैं लकी हैं कि हमारे गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और ऐस में हमारी लिस्ट में ये एक और जुड़ गया है।

सलमान ने टाइगर वर्सेस पठान पर बात करते हुए कहा, टाइगर हमेशा तैयार है, तो जब भी चीजें फाइनल हो जाएंगीं, मैं पहुंच जाऊंगा। बता दें कि टाइगर वर्सेस पठान में शाहरुख और सलमान अपने-अपने स्पाई कैरेक्टर के साथ एक दूसरे को टक्कर देते दिखेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू होगी। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से आगे लिखा गया, ‘आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख और सलमान को अलग-अलग मीटिंग्स में खुद स्क्रिप्ट सुनाई है और दोनों को पसंद आई है।

टाइगर वर्सेस पठान में टाइगर और पठान का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। जहां शाहरुख खान और सलमान खान अपने स्वैग के साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।

रिपोर्ट में आगे बताया गया, ‘पेपर पर चीजें फाइनल हो गई हैं, टाइगर वर्सेस पठान की टीम इस साल नवंबर में टाइगर 3 की रिलीज के बाद से तैयारी शुरू कर देगी।

ये भी पढ़े : सिद्धार्थ आनंद निर्देशित टाइगर वर्सेज पठान में एक साथ काम करेंगे दोनों खान

मार्च 2024 में फिल्म के शूट शुरू होने से पहले करीब 5 महीने की तैयारी होगी। बताते चले कि पठान से यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का आधिकारिक ऐलान हुआ और उसके बाद अब टाइगर 3 रिलीज हो रही है। इस स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों में टाइगर 3 के अलावा वॉर 2, पठान 2 व टाइगर वर्सेस पठान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here