हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में सलमान करेंगे सिकंदर की शूटिंग

0
62
साभार : गूगल

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सिकंदर की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वो हैदराबाद पहुंच चुके हैं। सलमान सिकंदर की शूटिंग हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में करेंगे। सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

हैदराबाद का ताज फलकनुमा पैलेस, अपनी शाही वास्तुकला, इतिहास और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। सलमान टाइट सिक्योरिटी के बीच यहां पर शूटिंग करेंगे। सलमान सिकंदर की शूटिंग शुरू होने से एक दिन पहले टीम यहां पर पहुंच गई थी।

बता दें कि इस महल से सलमान खान का बेहद खास नाता है। साल 2014 में उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा की शादी इसी महल में हुई थी। यह उनके और उनके परिवार के लिए एक यादगार जगह बन गया है।

ऐसे में यहां पर शूटिंग करते वक्त सलमान की कई पुरानी यादें भी ताजा होने वाली हैं। सलमान खान भारी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। सलमान सिंघम अगेन में कैमियो में नजर आए हैं। वो फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए नजर आए। अपने दबंग फिल्म के चुलबुल पांडे वाले अंदाज में।

बताते चले कि, 12 अक्टूबर को सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद ही सलमान की सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट कर दी गई है।

बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपने ऊपर ली थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में सलमान को लेकर चेतावनी दी गई थी। यही नहीं हाल फिलहाल में सलमान को जान से मारने की धमकियां भी मिलीं।

ये भी पढ़े : सलमान द्वारा सिकंदर के शूट का आगाज फिर से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here