पिछली बार सलमान खान ‘टाइगर 3’ में दिखे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। सलमान के प्रशंसकों के लिए तो उनकी हर फिल्म बेहद खास होती है। यही वजह है कि प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ का भी बेसब्री से इंतजार है।
सिकंदर का निर्देशन कर रहे हैं एआर मुरुगदॉस, जिन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘गजनी’ बनाई थी। अब ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सलमान की दमदार उपस्थिति एक अलग ही स्तर पर है। उनके जबरदस्त डायलॉग्स और धुआंधार एक्शन सीक्वेंस देख आप सीट से उछल पड़ेंगे।
सलमान की एनर्जी, जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर के साथ मिलकर एक ऐसा माहौल बनाती है, जो एक्टर के प्रशंसकों का दिन बना देगी। रश्मिका मंदाना भी अपनी मौजूदगी से अलग ही रौनक बिखेरती हैं। एक तरफ जहां एक्शन और इमोशंस का तूफान चलता है, वहीं सलमान संग रश्मिका की मौजूदगी इसमें ताजगी भर देती है।
ट्रेलर देख सलमान के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। कोई सलमान के डायलॉग की तारीफ करते नहीं थक रहा है तो कोई उनके एक्शन की। एक फैन ने लिखा, ‘इस फिल्म को ऐसी बम्पर ओपनिंग मिलने वाली है, जो अब तक किसी को नहीं मिली। एक लिखते हैं, ‘भाई सिकंदर स्क्रीन फाड़कर रख देगी।’
एक ने लिखा, ‘अब रिकॉर्डतोड़ एंटरटेनमेंट के लिए तैयार रहें।’ एक कमेंट है, ‘ कुछ भी हो ई पर धूम मचना तय है भाईजान।’ ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन सहित कई स्टार्स नजर आएंगे।
‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद पर रिलीज होगी। फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ‘वॉन्टेड’ ने साल 2009 में ईद पर रिलीज होकर धमाका किया और सलमान का डावांडोल करियर पर पटरी पर आया। साल 2010 में ईद पर आई सलमान की फिल्म ‘दबंग’ भी ब्लॉकबस्टर रही थी।
फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में सलमान के साथ करीना कपूर थीं। यह भी ईद पर ही रिलीज हुई थी। ‘एक था टाइगर’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘रेस’, ‘भारत’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ भी ईद पर सिनेमाघरों में आई थीं।
ये भी पढ़े : सलमान खान जबरदस्त एक्शन अवतार में, देखें सिकंदर का नया टीजर
ये भी पढ़े : Sikandar : सलमान खान के नए पोस्टर से फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान
ये भी पढ़े : Sikandar : नए गाने ‘सिकंदर नाचे’ में जबरदस्त डांस करते दिखे सलमान-रश्मिका
ये भी पढ़े : जारी हुआ ‘सिकंदर’ का पहला गाना, सलमान के साथ रश्मिका की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया
ये भी पढ़े : सिकंदर का दूसरा गाना बम बम भोले रिलीज