टाइगर 3 की सफलता के बाद सलमान कई प्रोजेक्टस में दिखाई देने वाले हैं। इन प्रोजेक्ट्स में फैन्स के लिए कई सरप्राइज हैं, आपको 2012 में अनाउंस हुई सलमान की फिल्म शेर खान याद है।
यह फिल्म उनके भाई सोहेल खान निर्देशित करने वाले थे, जो फ्लोर पर नहीं जा सकी है। हालिया साक्षात्कार में सोहेल ने इस फिल्म के लटकने को लेकर बात की और बताया कि यह फिल्म क्यों नहीं बन सकी।
बताते चले कि शेर खान में बड़े पैमाने पर वीएफएक्स एक्शन होने की बात सामने आई थी, इसे वीएफएक्स से जुड़ी तकनीकी समस्या की वजह से स्थगित किया गया। 12 साल बाद इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। साक्षात्कार में सोहेल ने खुलासा किया कि वे साल 2025 में सलमान की फिल्म को फ्लोर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं।
इस फिल्म को लेकर सोहेल ने कहा, ‘वीएफएक्स एक ऐसा क्षेत्र है, जो तेजी से बदल रहा है। हर बार जब हम शेर खान की स्क्रिप्ट पूरी कर लेते थे, तो मार्वल की फिल्म देखकर ऐसा लगता था मैंने क्या ही लिखा है, मुझे ऐसा लगता था कि जब तक यह फिल्म आएगी। तब तक इसकी कहानी पुरानी हो जाएगी।
हाल ही में सलमान और सूरज बड़जात्या के साथ काम करने की खबर सामने आई थी, जिसमें सलमान पुराने प्रेम अवतार में दिखाई देने वाले थे। इस प्रोजेक्ट के ऐलान के बाद सलमान के फैन्स उत्साहित थे, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है। सलमान और सूरज फिल्म की कहानी को लेकर कई बिंदुओं पर असहमत हैं।
ये भी पढ़े : बैसाखी के सहारे खड़े दिखे ऋतिक रोशन, एक्टर की मांसपेशियों में खिंचाव