शौर्य को सलाम: एसकेडी एकेडमी में कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि सभा

0
47

एसकेडी एकेडमी ने 26 जुलाई 2025 को कारगिल विजय दिवस को बड़े गर्व और सम्मान के साथ मनाया। इस आयोजन का उद्देश्य 1999 के करगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।

कार्यक्रम में एसकेडी ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह, उपनिदेशक निशा सिंह तथा सहायक निदेशक कुसुम बत्रा की गरिमामयी उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर निदेशक, मनीष सिंह द्वारा छात्रों को प्रेरणादायक भाषण और करगिल विजय दिवस के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों ने इस अवसर पर निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यह आयोजन भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और देशभक्ति की भावना को समर्पित था, जो हर भारतीय के गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें : SKDMUN 2.0 : विचारों से समाधान की ओर, युवा प्रतिनिधियों ने दिखाया वैश्विक दृष्टिकोण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here