रचनात्मक सोच व कलात्मक प्रतिभा का अनूठा संगम बना सैम-2024

0
114

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस एवं अयोध्या रोड कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2024) का तीसरा दिन देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों की रचनात्मक सोच व कलात्मक प्रतिभा के अनूठे संगम का गवाह बना।

प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज सीनियर वर्ग की सैम क्विजर्स (क्विज) प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड से हुआ। प्रारम्भिक राउण्ड से चयनित 10 छात्र टीमों ने प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भागीदारी की व अपने ज्ञान-विज्ञान से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स, आर्टस, म्यूजिक व जनरल अवेयरनेस से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये, जिसका प्रतिभागी छात्रों ने बिजली की गति से जवाब देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये भी पढ़ें : छात्रों ने ज्ञान-विज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का किया जोरदार प्रदर्शन

इसी प्रकार, सीनियर वर्ग की सैम स्कल्पटर्स (3डी मॉडल मेकिंग) प्रतियोगिता भी बेहद आकर्षक रही, जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर खेल, कला व संगीत के माध्यम से एकता, शान्ति व सौहार्द की भावना को दर्शाया।

यह प्रतियोगिता ‘माई सिटी -फेस ऑफ ए सस्टेनबल फ्यूचरिस्टिक सिटी’ थीम पर सम्पन्न हुई। इसी प्रकार, सैम मेलिफ्लुअस मार्शल्स (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता भी अत्यन्त रोचक रही।

इस दिलचस्प प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने संगीतमय प्रस्तुति के साथ परम्परागत मार्शल आर्ट का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता में छात्रों की चुस्ती-फूर्ती, कला-कौशल व तकनीक देखने लायक थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here