लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सम्यक त्रिवेदी (नाबाद 69) व अंश मिश्रा (41) की जोरदार बल्लेबाजी से क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने मेजर एसडी गोविला अंडर-16 ट्रॉफी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गाजियाबाद की 3 एस क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया।
अलीगढ़ में एएसए ग्राउंड महुआ खेड़ा, ओजोन सिटी मैदान पर क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
मेजर एसडी गोविला अंडर-16 ट्रॉफी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
3 एस क्रिकेट अकादमी, गाजियाबाद की टीम पहले बल्लबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 118 रन पर आल आउट हो गई। इसमें जैब रहमान ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ से अमितेश कनौजिया ने तीन विकेट हासिल किए। राजवीर सिंह, पवन सिंह व शाश्वत कृष्णा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें : सीएएल की लगातार दूसरी जीत, अंश व सम्यक की तूफानी बल्लेबाजी
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने 10.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर जीत दर्ज की।
सलामी बल्लेबाज सम्यक त्रिवेदी ने 44 गेंदों पर 9 चौके व 4 छक्के से नाबाद 69 रन की पारी खेली। उनके जोड़ीदार अंश मिश्रा ने 16 गेंदों पर 4 चोके व 3 छक्के से 41 रन का योगदान किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। 3 एस क्रिकेट अकादमी गाजियाबाद से केशव त्यागी ने दो विकेट हासिल किए।