लखनऊ। सानिध्य द्विवेदी ने 22वीं एल्डिको कप आइटा सीएस – 7 अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट में आज बालक एकल खिताब जीत लिया।
लामार्टनियर टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट में बालक एकल के फाइनल में सानिध्य ने कौस्तुभ सिंह को 7-6(3), 6-2 से हराया। इसी के साथ एक दिन पूर्व बालक युगल की ट्रॉफी जीत चुके सानिध्य ने दोहरे खिताब अपने नाम कर लिए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि गैरी डोमिनिक एवरेट (प्रिंसिपल लामार्टिनियर बॉयज़ कॉलेज), सम्मानित अतिथि विजय कुमार (राष्ट्रीय गोल्फ चैंपियन) ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर दीपक पाठक, ब्रिगेडियर सिन्हा, मिस्टर नंदा, आदेश सेठ, अभिषेक विक्रम सिंह व पूनम सागर भी मौजूद थे।
ये भी पढ़े : आशी शमेसरी बालिका वर्ग में बनी चैंपियन