लखनऊ। बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री सहित अन्य कथावाचकों को लेकर टिप्पणी करने वाले समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव पर मुस्लिम तुष्टिकरण और हिन्दुओं में जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुये अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा
कि हिन्दु समाज को जातिवाद की लड़ाई में झोंककर राज्य की सत्ता हासिल करने का सपना देख रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कभी पूरा नहीं होने वाला है।
राज्य की सत्ता हासिल करने का अखिलेश का सपना पूरा नहीं होने वाला
त्रिवेदी ने माना कि किसी भी सनातनी की शिखा को काटना बहुत ही निन्दनीय है, और ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त काररवाई होना जरूरी है, लेकिन कथावाचकों को जातिवाद के तराजू में तौलना कहीं से भी सही नहीं है।
उन्होंने बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री पर कथा कहने पर धन लेने संबंधी बात कहने पर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि तत्कालीन यूपी सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुये अखिलेश यादव ने ईस्लामीकरण को बढ़ावा देने के नाम पर सरकारी धन का जमकर दुरूपयोग किया और सपा में आने वाले चन्दे से अपने परिवार के आर्थिक उत्थान का पूरा ध्यान दिया।
त्रिवेदी ने कहा कि बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री हमेशा से कहते आये है कि वह दान-दक्षिणा और कथा के लिये मिलने वाले धन से गरीब बेटियों का विवाह, सनातनियों के बेहतर इलाज के लिये हास्पिटल खोलने का काम किया जा रहा है,
लेकिन समाजवादी पार्टी के नाम चन्दा लेने वाले सपा प्रमुख अखिलेश सिंह ने गरीब सनातनियों के लिये ऐसा कौन सा काम किया है कि जिससे उनका उत्थान हुआ है।
त्रिवेदी ने सम्पूर्ण सनातनी समाज खासकर युवाओं से अपील करते हुये कहा कि वह राजनैतिक दलों की जाति राजनीति में उलझ कर अपने भविष्य को दांव पर न लगाये, बल्कि जातिवाद की राजनीति करने वाले नेताओं का पूरी तरह बहिष्कार करें।
ये भी पढ़ें : सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हिन्दुओं की एकजुटता जरूरी