दिग्गज एक्टर संजय दत्त अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए है। उन्हें सिर में कुछ टांके भी लगे है।बैंकॉक में संजय दत्त फिल्म डबल आईस्मार्ट की शूटिंग कर रहे थे। एक सीन के दौरान उन्हें चोट आ गई। वहां से उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।
एक मनोरंजन साइट की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते संजय अपनी फिल्म डबल आईस्मार्ट की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। एक सीक्वेंस में उन्हें तलवार बाजी करते वक्त सिर पर चोट लग गई। चोट लगने के बाद उन्हें तत्काल वहां से हॉस्पिटल ले जाया गया।
चोट इतनी गहरी नहीं थी, फिर भी उन्हें टांके लगाने पड़े। हालांकि प्रोफेशनल कमिटमेंट के नाते संजय ने हॉस्पिटल से लौटने के बाद शूट जारी रखा। संजय को अप्रैल में भी कन्नड़ फिल्म KD की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी। इलाज के बाद उन्होंने वहां भी शूट जारी रखा।
संजय दत्त पिछले कुछ सालों से एक न एक नई मुसीबत में फंसते जा रहे है। चार महीने के अंदर उनकी दो इंजरी हो गई। 3 साल पहले उन्हें कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हुई थी। हालांकि उन्होंने मौत से इस जंग को जीत लिया था।
अगस्त 2020 में उन्हें कैंसर के बारे में पता चला। 8 अगस्त 2020 को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जहां उनके कुछ टेस्ट हुए थे।
इसके 3 दिन बाद 11 अगस्त को यह बात सामने आई थी कि वे फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे है। कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्होंने इस गंभीर बीमारी को हरा दिया। 2023 का साल संजय दत्त के लिए स्पेशल रहा।
2023 में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म खलनायक को 30 साल पूरे हुए। फिल्म 15 जून 1993 को रिलीज हुई थी। ये वो समय था कि जब मुंबई में सीरियल बम धमाके हुए थे।
संजय दत्त का भी इन धमाकों में नाम आया था। जैसा फिल्म का टाइटल था, रियल लाइफ में भी उन्हें वैसे ही देखा जा रहा था। खतरनाक हथियार रखने के जुर्म में संजय के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
उन्हें पहले 6 साल की सजा हुई जिसे बाद में घटाकर 5 साल कर दी गई। 19 अप्रैल 1993 को संजय पहली बार जेल गए। 1993 से लेकर 2016 तक वे कई बार जेल गए। 2016 में उन्होंने अपने 5 साल की कारावास पूरी कर ली।