लखनऊ। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी और 34 साल तक भारतीय खेल प्राधिकरण में दीर्घकालीन सेवाएं देने वाले संजय सारस्वत शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए।
वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में उप महानिदेशक /वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को साई परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
वर्तमान में साई लखनऊ में उप महानिदेशक /वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक पद पर थे तैनात
इस अवसर पर उनके द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण दिये गये सेवाओं एवं में उपमहानिदेशक के पद तक पहुंचने की लंबी यात्रा के बारे में लोगों ने जानकारी दी। इसके साथ ही उनके द्वारा किये गये अनुकरणीय सेवाओं एवं क्षेत्रीय केंद्र को शिखर तक ले जाने के बारे में भी अवगत कराया गया।
आज समारोह में मौजूद केंद्र के भावी प्रभारी आत्म प्रकाश (निदेशक), अरूणलाल वी, (सहायक निदेशक), शुभांशु द्विवेदी (सहायक निदेशक) सहित केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक, प्रशिक्षक, स्टाफ; भूतपूर्व प्रशिक्षक, कर्मचारी एवं एनसीओई के खिलाड़ी उपस्थित हुए। सभी ने सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की दूसरी पारी हेतु शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें : साई एनसीओई में पुरुष व महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों की भर्ती के लिए ट्रायल 8 जनवरी से
वहीं संजय सारस्वत ने अपने परिवार सहित भारतीय खेल प्राधिकरण एवं लखनऊ केंद्र के समस्त प्रशिक्षक, स्टाफ एवं भूतपूर्व प्रशिक्षक, एनसीओई के खिलाड़ियों का आभार जताया। बताते चले कि ताइक्वांडो में पांचवीं डान ब्लैक बेल्ट संजय सारस्वत इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे है और उन्होंने कई इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधत्व किया है। वहीं उनकी ताइक्वांडो के प्रसार में भी उल्लेखनीय भूमिका रही हैं।