सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : सीएमएस और स्टेला मेरिस फुटबॉल के फाइनल में

0
34

लखनऊ। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं फुटबॉल क्लबों के बीच जारी इंटर स्कूल एवं इंटर क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबलों का आयोजन रविवार को कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी स्थित जय जगत पार्क ग्राउंड में किया गया।

जय जगत पार्क ग्राउंड पर खेले गये फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल

इंटर स्कूल टीम के मुकाबले चिरंजीवी भारती एवं सीएमएस कानपुर रोड तथा स्टेला मेरिस एवं एलपीएस वृन्दावन योजना के बीच खेले गए। इन दोनों मुकाबलों में सीएमएस और स्टेला मेरिस टीमों ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

इंटर क्लब टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले लखनऊ सिटी फुटबॉल क्लब एवं हॉकिन्स फुटबॉल क्लब तथा टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब व व्हाइट ईगल फुटबॉल क्लब टीम के बीच खेले गए। इन मुकाबलों में हॉकिन्स फुटबॉल क्लब और टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने फाइनल में जगह पक्की की।

बता दें कि इस मुकाबलों का आयोजन विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है।

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त करने का राजेश्वर मॉडल

लीग के आठवें चरण में आयोजित इस बास्केटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत इंटर स्कूल तथा इंटर क्लब फुटबॉल, क्रिकेट एवं बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में इंटर स्कूल श्रेणी की 20 टीमें और इंटर क्लब श्रेणी की 21 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को ₹50,000 तथा उपविजेता टीम को ₹25,000 की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।

गौरतलब है की युवाओं को फिट, एक्टिव रखने उन्हें खेल संसाधन तथा प्लेटफ़ॉर्म दिलाने के उद्देश्य से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गयी सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग की शुरुआत 4 दिसंबर 2022 को अंडर -19 गर्ल्स बास्केटबाल टूर्नामेंट के आयोजन के साथ की गयी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की करीब 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बनाया लखनऊ का सबसे बड़ा यूथ स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म

दूसरे चरण में इंटर क्लब और इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 3,500 खिलाडियों ने हिस्सा लिया, तीसरे चरण में फुटबॉल टूर्नामेंट,

चौथे चरण में वॉलीबॉल चैंपियनशिप, पांचवे चरण में इंटर मंडल क्रिकेट चैम्पियनशिप और छठे चरण में इंटर क्लब और इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। लीग के सातवें चरण में इंटर स्कूल बॉयज एवं गर्ल्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।

ये भी पढ़ें : मैदान में दिखा सरोजनीनगर का जोश, युवाओं ने खेल भावना से जीता सबका दिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here