सरोजनीनगर इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल : एलआरएसएस बंथरा और कर्नल एसएन मिश्रा इंटर स्कूल की जीत

0
96

लखनऊ। सरोजनीनगर की खेल प्रतिभाओं को निखारने, खिलाड़ियों को खेले के बेहतरीन प्लेटफॉर्म और सुविधा-संसाधन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ आज युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है।

अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट, ​क्रिकेट चैंपियनशिप और फुटबॉल चैंपियनशिप के उपरांत शुरू हुए सरोजनीनगर इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप को लेकर युवाओं में काफी उत्साह व जोश देखा जा रहा है।

डॉ. राजेश्वर सिंह के संकल्पों से युवाओं को मिला खेल का अद्भुत प्लेटफॉर्म

मंगलवार को वृंदावन योजना स्थित एसकेडी एकेडमी में खेले जा रहे वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लीग मुकाबलों में पहला मुकाबला मरकरी पब्लिक स्कूल और एलआरएसएस बंथरा के बीच खेला गया। दो सेट में हुए इस मुकाबले में एलआरएसएस बंथरा की टीम ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 25-3, 25-4 से मुकाबले को अपने नाम करते हुए अगले चरण में प्रवेश कर लिया।

वही दूसरा मुकाबला कर्नल एसएन मिश्रा और महाकाली इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें कर्नल एसएन मिश्रा की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए लगातार दो सेट को 25-19 और 25-22 से जीता और अगले चरण में प्रवेश किया।

खेले गए इन दोनों मुकाबलों में सभी खिलाड़ी बेहद उत्साहित और पुरे जूनून के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आये, विजेता और रनरअप टीमों को ट्रॉफी और वॉलीबॉल तथा सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बता दें इस टूर्नामेंट में 28 टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट के फाइनल को जीतने वाली टीम को सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के आयोजक और सरोजनीनगर से विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के द्वारा 25 हजार रुपये और रनरअप टीम को 11 हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : सरोजनीनगर इंटर स्कूल वॉलीबॉल : अवध कॉलेजिएट पर जीत से सीएमएस स्कूल अगले दौर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here